जाति जनगणना से सब का भविष्य उज्जवल होगा। जावेद भारती

जाति जनगणना से सब का भविष्य उज्जवल होगा। जावेद भारती
 केन्द्र सरकार द्वारा जाति जनगणना कराने का निर्णय स्वागत योग्य है और सराहनीय है इससे मालूम होगा कि देश में किस समाज और किस जाति की कितनी आबादी है कितनी संख्या है यूं तो देशभर से सामाजिक संगठनो द्वारा जाति जनगणना की आवाज उठाई जा रही थी परन्तु इधर कुछ दिनों से कांग्रेस ने भी जाति जनगणना की आवाज उठाने लगी थी जिससे सामाजिक संगठनों को बल मिला
बुनकर नेता एवं प्रसिद्ध लेखक जावेद भारती ने केंद्र सरकार के जाति जनगणना कराने के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि यह एक अच्छा और सराहनीय कार्य है और यह जाति जनगणना जनता के बीच जाकर की जानी चाहिए ताकि किसी को भी असली में डालडा मिलाने का मौका न मिले और जाति जनगणना के आधार पर सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएं जाति जनगणना से दबे कुचले हुए विभिन्न समाज एवं बिरादरियों को ऊपर उठाने में मदद मिलेगी और देश के विकास में तेजी आएगी इस से समता मूल समाज का निर्माण होगा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जाति जनगणना कराने का जो फैसला लिया वह ऐतिहासिक है महत्वपूर्ण है यही कारण है कि समस्त राजनीतिक दल एवं सामाजिक कार्यकर्ता व संगठन सब स्वागत कर रहे हैं जावेद भारती ने कहा कि यह पिछड़े वर्ग के लोगों की एक बड़ी सफलता और जीत है देर ही सही लेकिन सही कदम उठाया गया है और इसकी प्रशंसा होनी चाहिए स्वागत होना चाहिए अब सर्व समाज का दायित्व बनता है कि वह गणना के समय अपनी जाति अवश्य दर्ज कराएं ताकि सरकार की सारी सुविधाएं और भागीदारी सुनिश्चित हो सके।

Comments

Popular posts from this blog

ہمارے لیے علم سرمایہ ہے اور علم دین عظیم سرمایہ ہے

کس کو بتاؤں حال دل بے قرار کا!! ( افسانہ) تحریر : جاوید بھارتی

اب غزہ جیسی تصویریں اسرائیل سے آنے لگیں!! تحریر ۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔جاوید اختر بھارتی